Admission 2024-2025

WELFARE SCHEMES

  • Home -
  • WELFARE SCHEMES

फीस माफी एवं आर्थिक सहायता के नियम

कॉलेज में फीस माफ कराने एवं आर्थिक सहायता प्रदान करने के निम्नलिखित नियम होंगे :-।

1. किशनलाल पब्लिक कॉलेज कं प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों के वार्ड को छोड़कर किसी भी विद्यार्थी कौ प्रवेश के समय फीस माफ नहीं की जाएगी ।

2. फीस माफी एवं आर्थिक सहायता प्राप्त करने के लिए आवेदन करना होगा ।

3. इसके लिए प्राचार्य एक Fee Concession Commitee नियुक्त करेंगे । इस समिति कौ सिफारिश पर हो किसी छात्र/छात्रा की फीस माफ की जाएगी/आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी ।

4. फीस माफ करते समय विद्यार्थियों की आर्थिक स्थिति, शैक्षिक योग्यता व अनुशासन के साथ उच्च स्तर के खेल व अन्य गतिविधियों में भाग लेने आदि का विशेष ध्यान रखा जाएगा ।

5. यदि दो भाई/बहन इस कॉलेज में पढ़ते है तो छोटा भाई आधी फीस माफ प्रवेश के समय या फीस माफी के समय कर लें । इसके पश्चात्‌ फौस माफ नहीं की जाएगी ।

सुरक्षा निधि

कॉलेज से सुरक्षा निधि प्राप्त करने के लिए आवश्यक होगा कि कॉलेज द्वारा निर्धारित आवेदन पत्र पर अंकित सभी जानकारी एवं घर का स्थायी पता स्पष्ट रूप से दें । इसमें किसी प्रकार की कमी होने पर आबेदन-पत्र स्वीकार नहीं किया जायेगा । आवेदन-पत्र आगामी सत्र के 3। अगस्त तक स्वीकार किये जायेंगे । सुरक्षा निधि मनीआर्डर/चैक द्वारा सत्र के अंत तक अर्थात्‌ 3। मार्च तक भेज दी जाएगी ।

नोट :- विद्यार्थी को चाहिए कि थे फीस /जुर्माना/अन्य सभी प्रकार की नकद राशि College Counters पर ही जमा कराएँ । पैसा जमा कराने के पश्चात्‌ रसीद अवश्य प्राप्त कर ले, अन्यथा राशि जमा नहीं मानी जाएगी । ना

Rahasia dan Strategi Gacor dari Dragon Treasure.