Admission 2024-2025

AWARDS SCHOLARSHIPS

  • Home -
  • AWARDS SCHOLARSHIPS

पुरस्कार, छात्रवृत्तियाँ एवं वित्तीय सहायता

महाविद्यालय. छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक, सांस्कृतिक, खेलकूद, एन.सी.सी., एन.एस:एस. तथा अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन/विशिष्ट स्थान प्राप्त करने पर विविध पुरस्कार निम्नलिखित आधार पर प्रदान किए जा सकते हैं :

शैक्षणिक पुरस्कार

विश्वविद्यालय परीक्षाओं के आधार पर बी.ए., बी.एस.सी., बी.कॉम. की प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष की परीक्षाओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओं को निम्नलिखित पुरस्कार प्रदान किए जा सकते हैं :

विश्वविद्यालय परीक्षा के आधार पर -

1.विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर

2.विश्वविद्यालय में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर

3. विश्वविद्यालय में तृतीय स्थान प्राप्त करने पर

4.विश्वविद्यालय में चतुर्थ से दसवाँ स्थान प्राप्त करने पर

5.विश्वविद्यालय में ग्यारहवाँ या इससे अधिक स्थान प्राप्त करने पर

6.महाविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर

7.महाविद्यालय में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर

8.महाविद्यालय में तृतीय स्थान प्राप्त करने पर

1,000/-

900/-

800/-

700/-

600/-

500/-

400/-

300/-

नोट : किसी छात्र/छात्रा के विश्वविद्यालय व महाविद्यालय दोनों में स्थान होने पर उसे केबल एक ही पुरस्कार (जो भी अधिक हो ) मिलेगा ।

पी.ई.बी. पुरस्कार

पब्लिक एजूकेशन बोर्ड, रेवाड़ी द्वारा विश्वविद्यालय की परीक्षाओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को क्रमश: दस हजार रूपये, सात हजार पाँच सौ रूपये व तीन हजार रूपये के पुरस्कार द्वारा सम्मानित किया जाएगा । इस संदर्भ में तत्कालीन निर्णय PEB द्वारा लिया जाएगा ।

टी.एन, श्रीवास्तव स्मृति पुरस्कार

यह पुरस्कार स्व0 श्री टी0 एन0 श्रीवास्तव मैमोरियल ट्रस्ट कौ ओर से उन विद्यार्थियों को दिया जाएगा जो मैडिकल संकाय (छ्ठा सेमेस्टर) बी.एस.सी. बायोटैक (चतुर्थ सेमेस्टर) , बी.जे.एम.सी. द्वितीय सेमेस्टर में सर्वाधिक अंक प्राप्त करेंगे तथा खेल व कार्यक्रमों में सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी होगा । इन पाँचों विद्यार्थियों को एक-एक हजार रूपये दिये जायेंगे । लक

महाविद्यालय में निम्नलिखित छात्रवृत्तियाँ प्रदान की जाती है :

1.1 श्री ओमप्रकाश गुप्ता स्मृति छात्रवृत्ति(46 छात्रवृत्ति बी.ए प्रथम सेमेस्टर में सर्वाधिक अंक प्राप्त करे वाले विद्यार्थी को दी जाएगी |)

2.1 श्री गोकल चन्द गुप्ता स्मृति छात्रवृत्ति(यह छात्रवृत्ति बीएसी प्रथम सेमेस्टर (नॉन-मडिकल) मे सर्वाधिक अंक प्राप्त करे वाले विद्यार्थी को दी जाएगी |)

3.1 श्री कलाधारी मैमोरियल स्कॉलरशिप(यह छात्रवृत्ति बी.कॉम, प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर में सर्वाधिक अंक प्राप्त करे वाले विद्यार्थी को दी जाएगी |

4.1 श्री बंशीधर गोयल मैमोरियल स्कॉलरशिप (यह छात्रवृत्ति बी.बी.ए. प्रथम सेमेस्टर में सर्वाधिक अंक प्राप्त वाले विद्यार्थी को दी जाएगी |

5.1 श्री देवेन्द्रसिंह चन्द्रकला स्कॉलरशिप(यह छात्रवृत्ति बीएससी, बायोरैक प्रथम सेमेस्टर में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को दी जाएगी |

6.1 श्री प्रेमसुख ट्रस्ट स्कॉलरशिप (यह छात्रवृत्ति बी.सी.ए एवं बी.काम (ऑनर्स) प्रथम सेमेस्टर में सर्वाधिक अंक प्राप्त वाले विद्यार्थी को दी जाएगी |

साहित्यिक पुरस्कार :

1.जिलास्तरीय/अन्तर्महाविद्यालयी (कम से कम पाँच महाविद्यालय) साहित्यिक प्रतियोगिता में क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने पर रू0 300/-, रू0 200/- » रू0 ।00/- का पुरस्कार दिया जा सकता है ।

2.कॉलेज पत्रिका जिज्ञासा में प्रकाशित प्रत्येक अनुभाग के सर्वश्रेष्ठ आलेख/निबंध (प्रत्येक अनुभाग में कम आलेख हों) के लिए रू0 300/- का पुरस्कार दिया जा सकता है ।

सांस्कृतिक पुरस्कार :

1.अन्तर्विश्वविद्यालयःराष्ट्र स्तरीय युवा समारोह प्रतियोगिता में व्यक्तिगत रूप से या टीम के रूप(Recommended) किए जाने/प्रथम स्थान प्राप्त करने पर टीम के प्रत्येक सदस्य को 1,000/- रू सम्मान पदक दिया जा सकता है तथा प्रशंसित (Commended) किए जाने/द्वितीय/तृतीय स्थान प्राप्त करने पर 900रू0/ला 800रू0/कॉलेज कलर दिया जा सकता है ।

2.अ्तक्षेत्रीय/राज्य स्तरीय (कम से कम दो चरणों में सम्पन्न होने वाली)/विश्वविद्यालय स्तरीय युवा समारोह प्रतियोगिता में व्यक्तिगत रूप से या टीम के रूप में अनुशंसित (Recommended) किए जाने/प्रथम स्थान प्राप्त प्रत्येक सदस्य को 500 रू0 दिए जा सकते हैं तथा प्रशंसित (Commended)किए जाने/द्वितीय/तृतीय स्थान प्राप्त करने पर 400 रू0/300रू0 दिए जा सकते हैं ।

3.क्षेत्रीय/अन्तर्महाविद्यालयी (कम से कम पाँच महाविद्यालय) युवा समारोह प्रतियोगिता में व्यक्तिगत रूप से या टीम के रूप में अनुशंसित (Recommended) किए जाने/प्रथम स्थान प्राप्त करने पर 300 रू0/कॉलेज कलर/प्रवीणता प्रमाण पत्र दिया जा सकता है तथा प्रशंसित (Commended) किए जाने/द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर 200 रूए प्रवीणता प्रमाण पत्र दिया जा सकता है तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने पर ।00 रू0/प्रवीणता प्रमाण पत्र दिया जा सकता है...

नोट : किसी छात्र/छात्रा के क्षेत्रीय, अन्तक्षत्रीय व अन्तर्विश्वविद्यालय क्षेत्रों आदि में दोनों या तीनों स्थानों पर होने पर उसे केवल एक ही पुरस्कार (जो भी अधिक हो ) मिलेगा ।

खेल-कूद पुरस्कार :

1.अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर व्यक्तिगत/टीम के प्रथम आने पर 1500 रू0 तथा द्वितीय/तृतीय स्थान प्राप्त करने पर 1050 रू0/750 रू0 का पुरस्कार दिया जा सकता है ।

2.राष्ट्रीय स्तर पर व्यक्तिगत/टीम के प्रथम आने पर 1000 रू) दिए जा सकते हैं तथा द्वितीय/तृतीय स्थान प्राप्त करने “900 रू0/800 रू0 दिए जा सकते हैं ।

3.राज्य स्तरीय/अन्तर्विश्वविद्यालय स्तर पर द्वितीय/तृतीय स्थान प्राप्त करने पर 500 रू0 दिए जा सकते हैं तथा द्वितीय/तृतीय स्थान प्राप्त करने पर 400 रू0/300 रू0 दिए जा सकते हैं

(ग) जाति-प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रतिलिपि ।

(घ)पिछली कक्षा पास करने और वर्तमान कक्षा के प्रवेश लेने में यदि अंतर है तो गैप ईयर का एफोडेविट ।

नोट : 1. रू० 2,50,000/- वार्षिक आय तक पूरा अनुसरंक्षण भत्ता एवं पूरी फीस माफ हैं ।

2. इस विषय में जानकारी के लिए महाविद्यालय के कार्यालय में श्री रमेश कुमार, छात्रवृत्ति लिपिक (खिड़की नं. 2) से सम्पर्क करें ।

(ख) पिछड़ी-जाति के विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्तियाँ :-

जो विद्यार्थी पिछड़ी जाति छात्रवृति प्राप्त करना चाहता है, एडमीशन फार्म के साथ ही निम्नलिखित प्रमाण-पत्रो के साथ ही महाविद्यालय कार्यालय में जमा करा दें । ये प्रमाण-पत्र है :

1.जाति-प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रतिलिपि ।

2.पिता/माता/अभिभावक की आय का प्रमाण-पत्र ।

3.पिछले वर्ष उत्तीर्ण परीक्षा के प्रमाण-पत्र की सत्यापित प्रतिलिपि ।

नोट : 1. पिछली परीक्षा में जिन विद्यार्थियों का कम्पार्टमैंट होगा वे फीस माफी के अधिकारी नहीं होगे कम्पार्टमैंट में उत्तीर्ण होने पर ही उनकी फीस माफ होगी । फीस माफी तथा छात्रवृत्ति माता-पिता/अभिभावक की आय सीमा 4,00,000 रूपये वार्षिक होनी चाहिए ।

2. इस विषय में जानकारी के लिए महाविद्यालय के कार्यालय में श्री नरेश कुमार सोनी, लिपिक (खिड़की नं. 4) से सम्पर्क करें ।

3. छात्रवृत्तियाँ प्राप्त करने के लिए केनरा बैंक (के.एल.पी. कॉलेज शाखा ) में खाता खोलना होगा |

(ग) सैनिक-बोर्ड छात्रवृत्तियाँ :-

जिन विद्यार्थियों के पिता सैनिक रहे हैं उन विद्यार्थियों को भी छात्रवृत्ति मिलती है । ऐसे विद्यार्थियों 5 कार्यालय से निर्धारित फार्म प्राप्त करके उसे पूर्ण रूप से भरकर 3 अगस्त से पूर्व ही खिड़की नं. । पर होगा । यदि विद्यार्थी फार्म भर कर जमा नहीं कराता है और उस स्थिति में उसे छात्रवृत्ति प्राप्त नहीं हो है तो इसका दायित्व महाविद्यालय पर नहीं होगा ।

(घ) राष्ट्रीय छात्रवृत्तियाँ/राज्य योग्यता छात्रवृत्तियाँ :-

जो विद्यार्थी गत वर्ष राष्ट्रीय छात्रवृत्ति/राज्य योग्यता छात्रवृत्ति प्राप्त कर चुके हैं वे जल्दी ही अपना प्रगति पत्र व उत्तीर्ण परीक्षा की सत्य-प्रतिलिपि (True Copy) लगाकर सहायक निदेशक, छात्रवृत्ति विभाग, हरियाणा, सैक--17 चंडीगड को भेज ही उचित समय पर प्रार्थना-पत्र भरकर देना होगा । (Notices) का भी ध्यान रखना होगा ।

अराजकीय महाविद्यालयों में चलाई जा रही छात्रवृत्तियाँ

हरियाणा के छात्रों के लिए निम्नलिखित छात्रवृत्ति स्कोमों के अन्तर्गत छात्रवृत्तियाँ प्रदान की जायेंगी :-

1. अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति से सम्बन्धित विद्यार्थियों के लिए 40वीं के बाद छात्रवृत्ति :-यह योजना भारत सरकार द्वारा उन एस.सी./एस.टी. विद्यार्थियों को अपनी शिक्षा पूर्ण करने हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करे के लिए चालू की गई है जो कि ।0वां के बाद शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं । इस योजना के तहत उन विद्यार्थियों जितके माता-पिता/अभिभावक की वार्षिक आय 2.5 लाख या इससे कम है, को 300 रूपये से 820 रूपये तक प्रतिमाह छात्रवृत्ति प्रदान की जाती «योजना के तहत नवीनीकरण छात्रवृत्ति भी दी जाती है ।

2. पिछड़े वर्ग के विद्यार्थियों के लिये 40वीं के पश्चात्‌ छात्रवृत्ति :इस «योजना का मुख्य उददेश्य हरियाणा में रहने वाले, पिछड़ी जाति के अंतर्गत आने वाले पिछड़े वर्ग के विद्यार्थियों की मदद करना है | इस योजना के तहत जिन विद्यार्थियों के माता-पिता/अभिभावक की वार्षिक आय ।,00,000/- हो, को 20 रूपए से 50 रूपए तक प्रतिमाह छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है । इस योजना के तहत नवीनीकरण छात्रवृत्ति भी दी जाती है ।

3. मैरिट परिणाम के आधार पर विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति दी जाती है जो इस प्रकार है :-
स्नातक स्तर पर : 3600/- रूपये प्रति विद्यार्थी प्रतिवर्ष
स्नातकोत्तर स्तर पर : 5400/- रूपये प्रति विद्यार्थी प्रतिवर्ष
इस योजना के तहत नवीनीकरण छात्रवृत्ति भी दी जाती है ।

4. अल्प आय वर्ग हेतु छात्रवृत्ति योजना :-इस योजना का मुख्य उद्देश्य समाज के उन अल्प आय वर्ग के विद्यार्थियों को सहायता पहुँचाना है जोकि सरकार की वित्तीय मदद के बिना अपनी उच्च शिक्षा प्राप्त नहीं कर सकते । ऐसे विद्यार्थी जिनके माता-पिता/अभिभावकों की वार्षिक आय ॥2,000/- रूपये या कम हो, वे इस योजना के अन्तर्गत आते हैं ।

5. अल्पसंख्यक समुदाय हेतु छात्रवृत्ति योजना :-इस योजना के तहत विद्यार्थी को 300 रूपए से 570 रूपए तक प्रतिमाह छात्रवृत्ति दी जाती है जिसके लिए पात्रता इस प्रकार है :
1.विद्यार्थी ने 10+2/बी.ए.-III/बी.एस.सी. -III/बी.कॉम-III की परीक्षा में न्यूनतम 50% या इससे अधिक अंक प्राप्त किए हों ।
2.विद्यार्थी के माता-पिता/अभिभावक की वार्षिक आय दो लाख रूपये या इससे कम हो ।

छात्रवृत्ति सम्बंधी अधिक जानकारी के लिए महाविद्यालय कार्यालय में सम्पर्क करें ।