NCC is a responsive, learning and continuously evolving organization. It encourages cadets to have a sense of patriotic commitment, to contribute to national development, respect for diversities in religion, language, culture, ethnicity, lifestyle and habitat. The NCC provides opportunities to the youth of the country for their all-round development with a sense of Duty, Commitment, Dedication, Discipline and Moral Values so that they become able leaders and useful citizens. K.L.P College NCC wing is among the best in University.The N.C.C provides exposure to the cadets in a wide range of activities, with a distinct emphasis on Social Services, Discipline and Adventure Training. The NCC is open to all regular students of the college on a voluntary basis. The students have no liability for active military service.
एन.सी.सी ऑफिसर लेफ्टिनेट संजय कुमार के नेतृत्व में वर्तमान सत्र की शुरुआत केएलपी कॉलेज के 54 कैडेट्स में अपना पंजीकरण करवाकर की। कॉलेज के एन.सी.सी कैडेट्स व एन.सी.सी ऑफिसर ने विभिन्न पाँव गतिविधियों में भाग लेकर कॉलेज के साथ साथ हरियाणा राज्य का नाम रोशन किया। दिनांक 26 जुलाई 2021 को के एल.पी कॉलेज एन. सी. सी यूनिट द्वारा कारगिल विजय दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के चीफ गेस्ट 8 हरियाणा बटालियन रेवाड़ी के कमांडिंग अफसर कर्नल संजय राजन एवं गेस्ट ऑफ ऑनर एक एमफलर कर्जल सुरेंद्र सिंह यादव ने भारत के रणबांकुरों ने पाकिस्तान को जो करारी मात दी थी, उस इतिहास को याद किया। कार्यक्रम में केएलपी कॉलेज में पौधारोपण किया गया। इस दौरान विशिष्ट अतिथि 8 हरियाणा बटालियन के कर्नल संजय राजन व अन्य सैन्य अधिकारी मौजूद रहे। केएलपी कॉलेज से लेफ्टिनेट संजय शर्मा तथा कॉलेज के प्रिसिपल डॉ अभय सिंह ने कैडेट्स को स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत और कारगिल सुदूध में शहीद हुए सैनिकों के अदम्य साहस के बारे में बताया और अमर शहीदों को याद किया गया। इसी दौरान कैडेट्स में रेजांगला युद्ध स्मारक पर साफ सफाई की
दिनांक 21 दिसंबर 2021 से 27 दिसंबर 2021 तक केएलपी कॉलेज के एन.सी.सी कैडेट ने गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक लिसाना में आयोजित एनुअल ट्रेनिंग डे कैडर कैंप में भाग लिया। 26 जनवरी 2022 को गणतंत्र दिवस पर राव तुलाराम स्टेडियम रेवाड़ी में जिला स्तरीय परेड में अंडर ऑफिसर नितिन राठी के नेतृत्व में कॉलेज के 30 कैडेट्स ने भाग लिया। दिनांक 08/02/ 2022 को के. एल. पी. कॉलेज के परिसर में एन.सी.सी यूनिट के कैडेट्स के द्वारा बाय काट सिंगल यूज प्लास्टिक विषय पर पोस्ट स्लोगन बनाए गए तथा रैली निकाली गई प्रोग्राम में के. एस पी कॉलेज के एन.सी.सी कैडेट्स ने हिस्सा लिया तथा कॉलेज स्टूडेंट्स को संदेश दिया कि हमें अपने जीवन में प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए प्लास्टिक हमारे पर्यावरण के लिए हानिकारक है। इसके साथ रैली के माध्यम से समाज तथा आसपास के लोगों को भी यह संदेश पहुंचाया। कार्यक्रम में केएलपी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ अभय सिंह यादव, एन. सी. सी ऑफिसर लेफ्टिनेंट संजय कुमार पी आई हवलदार विजय शंकर यादव उपस्थित रहे। दिनांक 27 फरवरी 2022 को के एस.पी कॉलेज के एन. सी. सी कैडेट्स ने चंदशेखर आजाद के बलिदान दिवस पर कॉलेज प्रांगण में उनकी शहादत की याद किया तथा श्रद्धा सुमन अर्पित किए। कॉलेज के एम. सी सी अफसर लेफ्टिनेट संजय कुमार में कैडेट्स को बताया की स्वतंत्रता संग्राम में पद्रशेखर आजाद की शहादत को भुलाया नहीं जा सकता। चंद्रशेखर आजाद आजाद थे और हमेशा आजाद ही रहे। वर्तमान सत्र के अंत में बी सर्टिफिकेट के लिए 18 कैडेट्स ने एग्जाम दिया तथा सी सर्टिफिकेट के लिए 16 कैडेट्स ने एक्जाम दिया।